ताजा खबर

राज्य के 3391 स्कूली बच्चों को केंद्र सरकार का अवार्ड
15-Apr-2021 6:32 PM
राज्य के 3391 स्कूली बच्चों को केंद्र सरकार का अवार्ड

रायपुर, 15 अप्रैल। देशभर के स्कूली बच्चों के बीच भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा करवाए गए एक मुकाबले में छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों को बड़ा शानदार सम्मान मिला है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव आशुतोष शर्मा ने राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला को एक चिट्ठी भेजकर बधाई दी है। 

केंद्र सरकार ने 10 से 15 बरस के स्कूली बच्चों के बीच यह मुकाबला करवाया था जिसमें उनसे विज्ञान और सामाजिक विषयों पर मौलिक सुझाव मांगे गए थे। मानक नाम का यह मुकाबला छत्तीसगढ़ के बच्चों के बीच बड़ी प्रमुखता से बढ़ाया गया था। केंद्र सरकार की चिट्ठी में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों में से 55500 ने इसमें हिस्सा लिया था जो कि देश में किसी भी राज्य से आने वाली प्रविष्टियों में तीसरे नंबर पर था.  केंद्र सरकार ने इनमें से 3391 बच्चों को मानक अवार्ड के लिए छांटा है और राज्य सरकार को इसके लिए बधाई दी है.


अन्य पोस्ट