ताजा खबर

एआर रहमान ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू पर विवाद के बाद जारी किया बयान, क्या कहा?
18-Jan-2026 7:09 PM
एआर रहमान ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू पर विवाद के बाद जारी किया बयान, क्या कहा?

गायक और संगीतकार एआर रहमान ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू के बाद हुए विवाद के बाद कहा है कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है.

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो संदेश में उन्होंने कई सारी बातें कही हैं.

एआर रहमान का ये बयान ऐसे वक़्त पर आया है जब बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उनके बयानों को लेकर विवाद हो रहा है. इस इंटरव्यू में उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में काम न मिलने और भेदभाव पर टिप्पणियां की हैं.

एआर रहमान ने कहा, "संगीत हमेशा से मेरे लिए कल्चर से कनेक्ट करने, उसे सेलिब्रेट करने और सम्मान देने का ज़रिया रहा है. भारत मेरी प्रेरणा है, मेरा शिक्षक है और मेरा घर है."

उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि कभी-कभार किसी की नियत को ग़लत समझा जा सकता है. लेकिन मेरा उद्देश्य हमेशा से ही संगीत के ज़रिए सम्मान देने और सेवाभाव का रहा है. मेरी इच्छा कभी भी किसी को दुख पहुंचाने की नहीं रही है और मुझे उम्मीद है कि मेरी ईमानदारी महसूस की जाएगी."

उन्होंने कहा, "मुझे भारतीय होने पर गर्व है, क्योंकि यह पहचान मुझे अपनी बात रखने की जगह देती है, अभिव्यक्ति की आज़ादी देती है और विभिन्न संस्कृतियों की आवाज़ों को सुनती है."

एआर रहमान ने अलग-अलग संस्कृतियों से जुड़े अपने संगीत के कामों को याद करते हुए कहा कि इन सभी ने उनके उद्देश्य को मज़बूत किया है.

उन्होंने कहा, "मैं इस देश का आभारी हूं और संगीत को लेकर प्रतिबद्ध हूं, जो बीते कल को सम्मान देता है, वर्तमान को जीता है और भविष्य को प्रेरणा देता है."

एआर रहमान ने अंत में कहा, "जय हिन्द, जय हो." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट