ताजा खबर

आदतन बदमाश अयान खान गुंडा सूची में
18-Jan-2026 7:10 PM
आदतन बदमाश अयान खान गुंडा सूची में

रायपुर, 18 जनवरी। गोलबाजार इलाके के आदतन बदमाश अयान खान को भयादोहन एवं मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर हिस्ट्रीशीट खोली गई। उसे गुंडा सूची में  दर्ज किया जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि  आरोपी अयान खान एक आदतन एवं सक्रिय अपराधी है, उसके विरुद्ध  05 प्रकरण दर्ज हैं।इनमें चोरी का एक प्रकरण, देशी कट्टा लेकर आम लोगों में दहशत फैलाने का एक प्रकरण तथा मारपीट एवं अवैध वसूली के 03  शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त कोतवाली में मारपीट का 01 प्रकरण,  पुरानी बस्ती में आर्म्स एक्ट का 01 प्रकरण तथा  गंज में लूट का 01 गंभीर प्रकरण दर्ज है।

लगातार अपराधों में संलिप्त रहने, सार्वजनिक स्थलों विशेषकर शराब भट्टी एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भय का वातावरण निर्मित करने तथा आम नागरिकों से जबरन वसूली एवं धमकी देने की प्रवृत्ति को दृष्टिगत रखते हुए आरोपी अयान खान के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई है। साथ ही उसका नाम थाना गोलबाजार की गुंडा बदमाश सूची में दर्ज करने एवं उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय को विधिवत प्रस्ताव भेजा गया है।

 संक्षेप में वर्तमान प्रकरण: 

3 दिसंबर 25 को शास्त्री मार्केट स्थित शराब दुकान के सामने एक व्यक्ति से शराब पीने के लिए पैसे मांगकर मना करने पर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना गोलबाजार में  धारा 296, 351(2), 115(2), 119(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के दौरान दिनांक 18 जनवरी 26 को अयान खान को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

 गिरफ्तार आरोपी का विवरण: 
अयान खान पिता अब्दुल करीम उर्फ राजू सीडी, उम्र 19 वर्ष, निवासी पुराना चिरघर के पास, नया मटन मार्केट के पास, शास्त्री मार्केट, थाना गोलबाजार, रायपुर (छ.ग.)


अन्य पोस्ट