ताजा खबर
नई दिल्ली, 14 अप्रैल। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी ने बोहाग बिहु, विशु, पुथांडु, उड़िया नववर्ष और महा बिशुबा पना संक्रांति के त्यौहारों के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं।
श्रीमती सोनिया गाँधी ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा: “मैं देशभर के विभिन्न राज्यों में मनाए जा रहे बोहाग बिहु, विशु, पुथांडु, उड़िया नववर्ष और महा बिशुबा पना संक्रांति के त्यौहारों के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देती हूँ।
नव वर्ष के ये सभी उत्सव हमारे देश के विभिन्न भागों में नई उम्मीदों और उत्साह के साथ अलग-अलग तरीके से मनाये जाते हैं। ये त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विविधता और परम्परा के प्रतीक हैं, जिनमें हमारे किसानों के अथक परिश्रम के प्रति सम्मान प्रकट किया जाता है। मैं इन त्यौहारों के माध्यम से देश में आपसी भाईचारे की भावना के और मजबूत होने तथा सब भारतीयों की खुशहाली और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आने वाले नव वर्ष में हमारे जीवन में उमंग और ऊर्जा का संचार करे, ताकि देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त हो सके।


