ताजा खबर

चुनाव के दौरान ननकीराम कंवर पर दर्ज एफआईआर रद्द
14-Apr-2021 12:00 PM
चुनाव के दौरान ननकीराम कंवर पर दर्ज एफआईआर रद्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 14 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को रद्द कर दिया है।

सन 2013 के विधानसभा चुनाव में ननकीराम कंवर कोरबा जिले की रामपुर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी थे। मतदान के कुछ घंटे पहले यह आरोप लगा कि वे मतदान केंद्र के बाहर लोगों को पार्टी का बैच बांट रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने कुछ बैच जब्त किए। पुलिस ने कंवर के खिलाफ धारा 126 के तहत अपराध दर्ज कर मामला न्यायालय में पेश किया। सन 2015 में निचली अदालत में उनके विरुद्ध आरोप तय करते हुए मुकदमा चलाने की अनुमति दी। 

कंवर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में इसे चुनौती दी। कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी और राज्य शासन से जवाब मांगा था। अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। जस्टिस संजय के अग्रवाल की अदालत में इस मामले में फैसला देते हुए कंवर के खिलाफ दर्ज एफ आई आर को रद्द कर दिया।


अन्य पोस्ट