ताजा खबर

ई-नाम पर 5 साल में हुआ 1.30 लाख करोड़ का कारोबार
14-Apr-2021 8:29 AM
ई-नाम पर 5 साल में हुआ 1.30 लाख करोड़ का कारोबार

नई दिल्ली, 13 अप्रैल| कृषि उत्पादों के व्यापार का इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) को पांच साल पूरे हो गए हैं और इस दौरान करीब 1.70 करोड़ किसान इस मंच से जुड़ चुके हैं, जबकि जो व्यारी इससे जुड़े हैं उनकी तादाद 1.63 लाख है। साथ ही, इस मंच पर अब तक करीब1.30 लाख करोड़ रुपये मूल्य का कुल संयुक्त व्यापार रिकॉर्ड किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से मिली। राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) का शुभारंभ 14 अप्रैल 2016 को हुआ था। बुधवार 14 अप्रैल को को इसकी पांचवीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश का एक बड़ा वर्ग कृषि सुधारों का समर्थन कर रहा है।

उन्होंने कहा, "जब तक साहसपूर्वक सुधार नहीं किए जाते, तब तक किसी भी क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन करना बहुत मुश्किल काम है। ई-नाम प्रोजेक्ट हो या कृषि सुधार बिल, ये सब किसानों के जीवन स्तर में सुधार लाने वाले हैं, किसानों की आमदनी बढ़ाने वाले हैं, किसानों के घर में समृद्धि लाने वाले हैं, किसानों के बच्चों को कृषि की ओर आकर्षित करने वाले हैं। इसलिए भारत सरकार पूरी ²ढ़ता के साथ इस पर काम कर रही है।"

भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में किसानों की सुविधा के लिए ई-नाम पर मंडी जानकारी पृष्ठ, ई-नाम प्लेटफॉर्म के साथ आईएमडी मौसम पूवार्नुमान सूचना का एकीकरण और सहकारी मॉड्यूल जैसे नए मॉड्यूल लांच किए गए।

तोमर ने कहा कि 1000 मंडियों में ई-नाम की सफलता को देखते हुए अब 1000 अतिरिक्त मंडियों को जोड़ने का निर्णय लिया गया है।

इस मौके पर कृषि राज्यमंत्री परषोत्तम रूपाला और कैलाश चौधरी भी मौजूद थे।


नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत के तैराक साजन प्रकाश ने ताशकंद में चल रहे उज्बेकिस्तान ओपन समर स्विमिंग चैंपियनशिप में पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में स्वर्ण पदक जीता लेकिन वह ओलंपिक ए क्वालीफिकेशन समय से चूक गए। 27 वर्षीय साजन ने एक मिनट 57.85 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता और यह उनका सीजना का सर्वश्रेष्ठ समय था लेकिन वह टोक्यो ओलंपिक के ए क्वालीफिकेशन स्टैंडर्ड समय एक मिनट 56.48 सेकेंड को हासिल नहीं कर सके।

फरवरी में लात्विया में उन्होंने एक मिनट 59.31 सेकेंड जबकि 2019 में उन्होंने एक मिनट 58.03 सेकेंड का समय लिया था।

2019 में साजन सहित कुल छह भारतीयों ने ओलंपिक बी क्वालीफिकेशन समय हासिल किया था।

बी क्वालीफिकेशन से ओलंपिक बर्थ मिलना पक्का नहीं है। 2020 का सीजन कोरोना महामारी के कारण बाधित रहा और अब इस साल सभी छह तैराक अपने-अपने इवेंट में ए क्वालीफिकेशन हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

साजन के अलावा आनंद एस ने 100 मीटर फ्री स्टाइल में 51.95 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता जबकि अदित्य डी इस वर्ग में 52.07 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे।

केनिशा गुप्ता ने महिला 100 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट में 57.42 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि शिवानी कटारिया जिन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था उन्हें 59.6 सेकेंड के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट