ताजा खबर

नक्सलियों का रिहा किया सीआरपीएफ जवान बांसागुड़ा थाने पहुंचा
08-Apr-2021 6:29 PM
नक्सलियों का रिहा किया सीआरपीएफ जवान बांसागुड़ा थाने पहुंचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 8 अप्रैल।
नक्सलियों ने बंधक सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को 5 दिन बाद आज रिहा कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शाम बासागुड़ा पहुंच गया। सीआरपीएफ के आईजी भी बासागुड़ा थाने पहुंचे हुए हैं।

यह जवान बीजापुर में नक्सल हमले के बाद हुई मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों द्वारा पकड़ लिया गया था। यह जवान जम्मू-कश्मीर का निवासी है। उनके परिवार ने भी नक्सलियों से जवान को छोडऩे की अपील की थी। पुलिस के उच्च स्तरीय सूत्रों ने जवान को रिहा करने की पुष्टि की है।

बताया जाता है कि सरकार द्वारा गठित दो सदस्यीय मध्यस्थता टीम के सदस्य पद्मश्री धर्मपाल सैनी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया समेत सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में नक्सलियों ने जवान को रिहा किया।

जवान की रिहाई के लिए मध्यस्ता कराने गयी दो सदस्यीय टीम के साथ बस्तर के 7 पत्रकारों की टीम भी मौजूद हंै। 

नक्सलियों के बुलावे पर जवान को रिहा कराने बस्तर के बीहड़ में वार्ता दल समेत कुल 11 सदस्यीय टीम पहुंची थीं। 

सैकड़ों की मौजूदगी में किया रिहा
इस जवान की रिहाई की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनमें रिहाई के लिए गए मध्यस्थ लोगों के साथ वह सैकड़ों लोगों के घेरे में खड़ा हुआ है। तस्वीर देखकर लगता है कि नक्सलियों ने जनसुनवाई के अंदाज में आसपास के ग्रामीणों की मौजूदगी में उसे रिहा किया है।


अन्य पोस्ट