ताजा खबर

झारखंड के लातेहार ओरसा घाटी में यात्री बस पलटी, बलरामपुर के 5 की मौत, कई गंभीर
18-Jan-2026 5:36 PM
झारखंड के लातेहार ओरसा घाटी में यात्री बस पलटी, बलरामपुर के 5 की मौत, कई गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 18 जनवरी। झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को एक भीषण सडक़ हादसे में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना महुआडांड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओरसा घाटी में उस समय हुई, जब एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में सवार यात्री छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पीपरसोत गांव के निवासी थे, वे लोध फॉल घूमने जा रहे थे। घाटी क्षेत्र में तीखे मोड़ के दौरान बस चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस सडक़ से फिसलकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को महुआडांड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से कुछ समय के लिए अव्यवस्था की स्थिति बन गई।

हादसे में अब तक पांच यात्रियों की मौत की पुष्टि प्रशासन द्वारा की गई है। मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्रशासन ने गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त चिकित्सीय व्यवस्था की है।

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस बलरामपुर के एक निजी स्कूल की थी। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत की उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।


अन्य पोस्ट