ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी। खैरागढ़ जिले के नर्मदा क्षेत्र में शुक्रवार को एक सडक़ हादसे में खेत जाने घर से निकली महिला की उस वक्त दर्दनाक मौत हो गई, जब एक बाइक सवार ने ठोकर मार दी। महिला की सडक़ दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। घटना मरदकठेरा गांव की है। इस घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया। पुलिस बाइक सवार की पतासाजी कर रही है।
पुलिस के मुताबिक ठोकर मारने के बाद बाइक सवार कवर्धा की ओर फरार हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बाइक सवार की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक नर्मदा क्षेत्र के मरदकठेरा में शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे 45 वर्षीय ललिता साहू अपने घर से खेत जाने के लिए निकली थी। मुख्य सडक़ में पहुंचने पर धमधा-दुर्ग मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात मोटर साइकिल चालक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। यह घटना धोधा चौक के आगे कालेगोंदी के पास हुआ। हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला की तीन बेटियां और एक बेटा है। वह खेती-किसानी का काम कर गुजर बसर करती थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के पश्चात शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि बाइक सवार को कवर्धा की ओर भागते देखा गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिये उसकी पतासाजी की जा रही है।


