ताजा खबर

‘काजीरंगा कॉरिडोर’ से राष्ट्रीय उद्यान में वन्यजीवों की सुरक्षा होगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
18-Jan-2026 12:43 PM
‘काजीरंगा कॉरिडोर’ से राष्ट्रीय उद्यान में वन्यजीवों की सुरक्षा होगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

गुवाहाटी, 18 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को जिस ‘काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर’ परियोजना की आधारशिला रखेंगे, उसका उद्देश्य राष्ट्रीय उद्यान में वन्यजीवों का सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करना और ‘इकोटूरिज्म’ को बढ़ावा देना है।

‘इकोटूरिज्म’ से तात्पर्य प्राकृतिक क्षेत्रों में ऐसे पर्यटन से है जिससे स्थानीय वन्य जीवन एवं पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सके और उन्हें लाभ पहुंचे।

मोदी ने कहा कि 6,957 करोड़ रुपये की यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर दुर्घटनाओं को कम करने में भी मदद करेगी।

एक अधिकारी ने बताया कि परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-37 (नया राष्ट्रीय राजमार्ग-715) के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड को चार लेन का किया जाएगा और लगभग 34.45 किलोमीटर का ‘एलिवेटेड कॉरिडोर’ बनाया जाएगा। इसके तहत जखलाबांधा और बोकाखाट में बाईपास भी बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना को उच्चतम न्यायालय के निर्देशों और भारतीय वन्यजीव संस्थान की सिफारिशों के अनुरूप तैयार किया गया है।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि परियोजना का उद्देश्य मध्य एवं अपर असम के बीच संपर्क बेहतर करना और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की समृद्ध जैव विविधता का संरक्षण सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि इस प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) द्वारा लागू किया जाएगा और निर्माण कार्य 36 महीनों में पूरा होगा।

केंद्र की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने राजमार्ग के 86.675 किलोमीटर हिस्से को चार लेन का करने और 34.5 किलोमीटर के एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी थी, जिसके नीचे का क्षेत्र विशेष रूप से बारिश के मौसम में जानवरों के राष्ट्रीय उद्यान से कार्बी आंगलोंग पहाड़ियों तक आने-जाने के लिए इस्तेमाल होगा।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज मैं कलियाबोर, असम में काजीरंगा में 35 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर समेत प्रमुख विकास कार्यों के भूमि पूजन को लेकर उत्सुक हूं। इससे विशेष रूप से मानसून के दौरान जानवरों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।’’

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मोदी के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण वन्यजीवों को संरक्षित करने और संपर्क सुविधा को मजबूत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे विस्तृत घास मैदानों, वनों और आर्द्रभूमि के बीच स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य अपनी जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है, जहां एक सींग वाले गैंडों की दुनिया में सर्वाधिक संख्या है। इसके अलावा यहां बाघों, हाथियों, जंगली भैंसों और बारहसिंघा की भी उल्लेखनीय संख्या पाई जाती है। (भाषा)


अन्य पोस्ट