ताजा खबर

मुलायम सिंह यादव की भतीजी बनीं बीजेपी उम्मीदवार, सपा में फिर दरार?
08-Apr-2021 5:03 PM
मुलायम सिंह यादव की भतीजी बनीं बीजेपी उम्मीदवार, सपा में फिर दरार?

इमेज स्रोत,ANI


-संध्या यादव

उत्तर प्रदेश में दिग्गज राजनीतिक परिवार में एक बार फिर दरार देखने को मिल रही है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं.

साथ ही बीजेपी ने उन्हें मैनपुरी में घिरूर के वार्ड संख्या 18 से पंचायत चुनाव का टिकट दिया है. संध्या ने बुधवार को यहाँ से अपना नामांकन भी भर दिया है.

संध्या मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई अभय राम यादव की बेटी और बदायूं से सांसद धर्मेंद यादव की बड़ी बहन हैं. संध्या मैनपुरी ज़िला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

यूपी में पंचायत चुनाव 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होने वाले हैं और परिणाम 2 मई को आएंगे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट