ताजा खबर
इमेज स्रोत,PMO INDIA
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने 17 मार्च को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक के दौरान पीएम राज्यों में कोरोना में बढ़ते मामलों और वैक्सीनेशन की जानकारी लेंगे.
इस बीच बुधवार तक देश के कई अन्य राज्य सरकारों ने भी संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियों को बढ़ा दिया है.
पंजाब सरकार ने जहाँ 30 अप्रैल तक पूरे राज्य में नाइट कर्फ़्यू लगा दिया है वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक पूर्णबंदी लगाने का निर्णय लिया है. उधर मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में 8 अप्रैल यानी आज से अगले आदेश तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का नाइट कर्फ़्यू लगाया गया है.
बुधवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 1,24,783 मामले आए जबकि 676 लोगों की इससे मौत हुई. वहीं बुधवार शाम 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल 8.83 करोड़ लोगों को इसकी वैक्सीन दी जा चुकी है. (bbc.com)


