ताजा खबर
ट्रेनों के स्टापेज पर रोक लगाने एसडीएम ने लिखा पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अप्रैल। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लगातार दूसरे साल भी चैत्र नवरात्र पर्व पर मां बम्लेश्वरी के पट दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे। कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन ने डोंगरगढ़ स्थित ऊपर और नीचे मंदिर में चैत्र नवरात्र पर भक्तों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने मंदिर ट्रस्ट के साथ चर्चा के बाद चैत्र नवरात्रि पर बंदिशें लगाने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि समूचे राज्य के अलावा दीगर प्रदेशों से भी लाखों की तादाद में चैत्र नवरात्रि पर्व पर भक्त मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थ हेतु पहुंचते हैं। यह लगातार दूसरा साल है, जब मेले और अन्य धार्मिक आयोजन पर रोक लगाई गई है। गुजरे साल दोनों नवरात्र पर प्रतिबंध लागू रहा। इस साल भी प्रशासन ने महामारी को रोकने के लिए मेला स्थगित रखने का निर्णय लिया है।
इधर डोंगरगढ़ एसडीएम अविनाश भोई ने रेल्वे प्रशासन को पत्र लिखकर अतिरिक्त टे्रन और स्टापेज नहीं दिए जाने का आग्रह किया है। डोंगरगढ़ शहर में 500 से अधिक एक्टिव मामले हैं। इसी के चलते एसडीएम ने रेल्वे को पत्र लिखा है। प्रतिबंध के दौरान सिर्फ मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों और पुजारियों को ही मंदिर में प्रवेश की इजाजत होगी। दोनों मंदिरों में पुजारी ही पूजा-अर्चना कर सकते हैं।


