ताजा खबर
नर्सिंग स्टॉफ की कमी को दूर करने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की ड्यूटी लगेगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अप्रैल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर बुधवार को सीएम भूपेश बघेल ने मंत्रियों के साथ सामाजिक संगठनों, और समाज प्रमुखों से सुझाव लिए। सामाजिक संगठनों ने कोरोना संक्रमितों के लिए भवन और बेड उपलब्ध कराने पर रजामंदी जताई है। कोरोना की चेन तोडऩे के लिए गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही संक्रमण रोकने के लिए जरूरी होने पर कलेक्टर अपने स्तर पर लॉकडाउन का फैसला ले सकते हैं। कहा जा रहा है कि दुर्ग, बेमेतरा के बाद अब रायपुर में भी शुक्रवार से एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लागू हो सकता है।
सीएम हाऊस में सामाजिक संगठनों के साथ वर्चुअल बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सहयोग मांगा। सामाजिक संगठनों ने पिछली बार से ज्यादा सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। सामाजिक भवनों के साथ-साथ बेड और मरीजों के खाने-पीने की व्यवस्था उपलब्ध कराने पर सहमति दी है।
कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए कलेक्टरों को यथासंभव कड़े कदम उठाने के लिए छूट दी है। संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि दुर्ग में कर्फ्यू जैसा लॉकडाउन लागू हो गया है। बेमेतरा में भी इसी तरह कदम उठाए गए हैं। बाकी जिलों में भी कलेक्टरों को जरूरत के मुताबिक कदम उठाने की छूट दी गई है। मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को कोरोना के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए निर्देश दिए हैं। ताकि कोरोना की चेन को तोड़ी जा सके।
कोरोना की टेस्टिंग और वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। फंड की किसी भी तरह की कमी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन को दिशा निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं, स्वास्थ्य अमले और नर्सिंग स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिए नर्सिंग, आयुर्वेद, मेडिकल के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की सेवाएं लेने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में ऑक्सीजन बेड की मारामारी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश दिए गए हैं, और यह कहा गया है कि सामान्य लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग बेड की व्यवस्था की जाए। या फिर उन्हें नए सेंटरों में भर्ती किया जाए। उद्योग संगठनों से औद्योगिक ऑक्सीजन सिलेंडर की तरह मेडिकल सिलेंडर के उत्पादन की भी अपील की गई है, ताकि ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की पूर्ति की जा सके।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया,महिला एवँ बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्लेे, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संचालक स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला उपस्थित हैं। बैठक में एम्स, मेकाहारा और सिम्स बिलासपुर के मेडिकल एक्सपर्ट जुड़े।


