ताजा खबर

कल्याण सेन का कोरोना से निधन
07-Apr-2021 9:23 AM
कल्याण सेन का कोरोना से निधन

रायपुर, 7 अप्रेल. छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख संगीत परिवार के बड़े बेटे कल्याण सेन का आज प्रातःकाल 5 बजे निधन हुआ । वे कोरोना से पीड़ित थे ।

कल्याण, चर्चित संगीतकार और संगीत शिक्षक अरुण कुमार सेन और अनीता सेन के बेटे थे.  यह सूचना कल्याण के छोटे भाई, और नामी संगीतकार, नाटककार शेखर सेन ने सुबह फेसबुक पर पोस्ट की है. 


अन्य पोस्ट