ताजा खबर

अब गोंदिया के रास्ते जबलपुर 7 घंटे में, इंटर सिटी की घोषणा
03-Apr-2021 5:59 PM
अब गोंदिया के रास्ते जबलपुर 7 घंटे में, इंटर सिटी की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अप्रैल।
जबलपुर गोंदिया ब्रॉड गेज चालू होने के बाद अब रायपुर को जबलपुर से ट्रेन के जरिए सीधे गोंदिया के रास्ते जोड़ा जाएगा। अभी जबलपुर जाने के लिए बिलासपुर कटनी मार्ग ही उपलब्ध था। जल्दी ही रायपुर से जबलपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत हाल ही में जबलपुर गोंदिया के बीच ब्रॉड गेज रेल लाइन शुरू कर दी गई है। अब रायपुर से जबलपुर जाने के लिए बिलासपुर और कटनी की लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। रेलवे बोर्ड की घोषणा के मुताबिक जबलपुर से इंटरसिटी एक्सप्रेस जल्द शुरू की जाएगी। 
जबलपुर से यह शाम 16.00 बजे रवाना होकर रात्रि 23.00 बजे रायपुर पहुंचेगी। अर्थात रायपुर-जबलपुर के बीच की दूरी 7 घंटे में पूरी कर ली जाएगी।
यह ट्रेन जबलपुर, मदन महल, घंसौर, नैनपुर जंक्शन, बालाघाट जंक्शन, गोंदिया जंक्शन, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस होते हुए रायपुर पहुंचेगी। विस्तृत समय सारणी और इंटरसिटी प्रारंभ करने की तिथि का ऐलान अभी रेलवे बोर्ड ने नहीं किया है।

इस समय जबलपुर जाने के लिए बिलासपुर और कटनी होते हुए अमरकंटक एक्सप्रेस इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस आदि ट्रेन उपलब्ध हैं जिनमें 14 से 16 घंटे की यात्रा होती है।

रेलवे ने जबलपुर से हबीबगंज के बीच भी इंटरसिटी एक्सप्रेस 8 अप्रैल से चलाने का निर्णय लिया है।


अन्य पोस्ट