ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अपै्रल। राजधानी रायपुर में कोरोना मौत के बाद चीरघर और उसके आसपास शवों की लाइन लगी रही। पोस्टमार्टम के बाद यहां से शव एक-एक कर देवेंद्र नगर, महादेव घाट, मरवाड़ी व अन्य श्मशान गृह भेजे जाते रहे। पीपीई किट्स पहने वर्कर यहां शवों का अंतिम संस्कार करते रहे। इस दौरान परिजनों को शवों से दूर रखा गया।
राजधानी रायपुर में कोरोना मौत के आंकड़े दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। थोड़ी सी भी लापरवाही जान पर भारी पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में जिले में 15 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इसमें एक की मौत अस्पताल पहुंचने के पहले हो चुकी थी। डॉक्टर, लगातार यह हिदायत दे रहे हैं कि नियमों का पालन करें और किसी भी तरह की दिक्कत आने पर अस्पताल तक पहुंच कर कोरोना जांच कराएं। इसके बाद भी लोगों की लापरवाही जारी है और उसकी चपेट में आकर कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं।
अंबेडकर अस्पताल के चीरघर व उसके आसपास आज शवों की लाइन लगी रही। शहर के अलग-अलग सरकारी-निजी अस्पतालों से कोरोना मौत के बाद शव यहां चीरघर तक भेजे जाते रहे। यहां पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस से शव श्मशान गृहों तक पहुंचाए जाते रहे। यह नजारा वाकई दुखद और भयावह बना रहता है। बाद में परिजन, दुखी और भारी मन के साथ घर लौट जाते हैं।


