ताजा खबर
नई दिल्ली. केरल, असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव जारी हैं. 6 अप्रैल को इन राज्यों में मतदान होना है. बंगाल और असम में जहां यह मतदान का तीसरा चरण होगा वहीं केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में इसी एक दिन मतदान होना है. इस बाबत शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी- असम और बंगाल में रैली करेंगे तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु में होंगे. इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल में सभाएं करेंगे.
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के एक दिन बाद शुक्रवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट के कुछ हिस्सों में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. नंदीग्राम सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पूर्व सहयोगी एवं भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है. पुलिस ने कहा कि नंदीग्राम सीट के भेकुटिया इलाके में हुई झड़प में एक महिला घायल हो गई जो भाजपा की कार्यकर्ता बताई जा रही है. घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.


