ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 1 अप्रैल। राजधानी रायपुर के नंदनवन रोड टाटीबंध पास मादक पदार्थ हेरोइन की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश करते एक युवक गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 4 ग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये मानी गई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी है। फिलहाल उसके साथियों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के मुताबिक वीर सावरकर नगर हीरापुर (कबीरनगर) का बलविंदर सिंह पन्नू उर्फ बिंदा (34) पिछले कुछ समय से नशे के कारोबार में लगा हुआ था। मुखबिर की सूचना पर आमानाका पुलिस ने आज घेरकर उसे नंदनवन रोड टाटीबंध पास पकड़ लिया। ट्रांसपोर्ट काम से जुड़ा यह युवक वाहनों में घूम-घूम कर मादक पदार्थ हेरोइन की सप्लाई करता था। पुलिस को इस युवक की गिरफ्तारी के साथ नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और सफलता मिली है। इसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


