ताजा खबर

ढाई लाख के हीरे समेत रायपुर के 2 बंदी
31-Mar-2021 2:45 PM
ढाई लाख के हीरे समेत रायपुर के 2 बंदी

एमपी शासन ऑनड्यूटी लिखे वाहन का किया उपयोग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 31 मार्च।
कल शासकीय महाविद्यालय मेन रोड छुरा के पास रायपुर के दो हीरा तस्करों को 12 हीरे के साथ पुलिस ने दबोचा। तस्करों द्वारा मध्यप्रदेश शासन ऑन ड्यूटी लिखा वाहन का उपयोग किया गया। तस्करों से जब्त हीरे की कीमत 2,50,000 रुपए के बताई जा रही है।  

पुलिस के अनुसार मंगलवार को थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति कार क्रमांक एमपी 08 टी 9214 से अवैध रूप से हीरे लेकर गरियाबंद से छुरा की ओर आ रहे हैं। इसकी सूचना थाना प्रभारी द्वारा तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। 

सूचना पर गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन कर आरोपी की घेराबंदी करने शासकीय महाविद्यालय मेन रोड छुरा के पास पहुंचकर नाकाबंदी की गई। कुछ देर में मुखबिर द्वारा बताये वाहन के आने पर रोक कर पूछताछ करने पर वाहन चालक द्वारा अपना नाम जितेन्द्र शर्मा (37) तथा बगल सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सैय्यद जिशान (31) दोनों निवासी शिवानंद नगर खमतराई रायपुर होना बताया।

 आरोपियों एवं उनके कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जितेन्द्र शर्मा के कब्जे से 7 नग एवं सैय्यद जिशान के कब्जे से 5 नग हीरे कुल 12 नग , किमती 2.50.000 रूपये , 2 मोबाईल व नगदी रकम 300 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कार क्रमांक एमपी 08 टी 9214 कीमती 2,00,000 कुल कीमती 4.60,300 रूपये को जब्त कर आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना छुरा आये एवं थाना छुरा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर  न्यायिक रिमांड पर गरियाबंद जेल भेजा गया। 

कार्रवाई में थाना छुरा के निरीक्षक संतोष भुआर्य , सउनि श्रवण विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र तोमर , आरक्षक हरिहर साहू , माधव साहू , मोहित चुरेन्द्र , सुशील पाठक , जयप्रकाश मिश्रा , रवि सिन्हा, दीप्तनाथ प्रधान, चुड़ामणी देवता की सराहनीय भूमिका रही ।


अन्य पोस्ट