ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 31 मार्च। राजधानी रायपुर का आदर्श नगर कुशालपुर कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां की एक ही गली में 20 से ज्यादा नए पॉजिटिव मिले हैं। यहां की दुकानें बंद कराने के साथ ही लोगों की आवाजही पर रोक लगा दी गई है। हेल्थ टीम मौके पर पहुंचकर घर-घर जांच में लगी है। दूसरी तरफ निगम की टीम यहां नाली-सड़कों की सफाई करते हुए सेनिटाइज में लगी है।
गुढिय़ारी क्षेत्र के अलग-अलग 7 क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद राजधानी रायपुर का कुशालपुर आदर्श नगर एक नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां 20 से ज्यादा पॉजिटिव मिलने पर हेल्थ की टीम सक्रिय हो गई है और यहां संपर्क में आने वालों समेत सभी लोगों की कोरोना जांच में लगी है। माना जा रहा है कि जांच में यहां से कुछ और नए पॉजिटिव निकल सकते हैं। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी हेल्थ-निगम की टीम पहुंच कर लोगों को कोरोना जांच करवाने और टीकाकरण पर जोर दे रही है।
जिला स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि उनकी टीम अलग-अलग जगहों पर जाकर कोरोना जांच में लगी है। जांच में नए पॉजिटिव सामने आने पर उसके आसपास के क्षेत्रों में भी टीम पहुंचकर जांच कर रही है। उनका कहना है कि टीकाकरण के बाद भी लोगों को नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाकर रखना जरूरी है। लापरवाही पर कोरोना का खतरा हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटे में रायपुर जिले में 728 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं 14 लोगों की मौत दर्ज की गई है। 56 सौ से अधिक एक्टिव केस हैं। जांच-इलाज जारी है।


