ताजा खबर
गोंदिया से 12 किमी दूर गंगाझिरी रेल्वे स्टेशन के करीब मिला शव
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मार्च। महाराष्ट्र के गोंदिया से करीब 12 किमी दूर गंगाझरी रेल्वे ट्रैक के पास मृत हालत में मिले बाघ की मौत के मामले में वन महकमा और पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि गोंदिया जिले में स्थित नागझीरा अभ्यारण्य में बाघ का अस्थाई ठिकाना रहा है। नागझीरा अभ्यारण्य को बाघ के लिए जाना जाता है। इसके अलावा इस अभ्यारण्य में दूसरे हिंसक और अन्य वन्यप्राणी भी मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 8 बजे अभ्यारण्य से निकलकर बाघ रेल्वे ट्रैक पार कर रहा था। उसी दौरान एक मालगाड़ी की चपेटे में आने से उसकी मौत हो गई। हादसे में बाघ के सामने का एक पैर पूरी तरह से कट गया। वहीं पूछ और शरीर के दूसरे हिस्से भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। स्टेशन मास्टर को बाघ की मौत की खबर जैसे ही मिली उसने गोंदिया पुलिस और वन अधिकारियों को सूचना दी। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद बाघ के शव को जला दिया गया है। वहीं गोंदिया कलेक्टर दीपक मीणा ने वन अफसरों को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।


