ताजा खबर

15 सौ रुपये के विवाद में साले की हत्या, जला-दफनाया, 13 टुकड़ों में मिली लाश
17-Jan-2026 3:43 PM
15 सौ रुपये के विवाद में साले की हत्या, जला-दफनाया, 13 टुकड़ों में मिली लाश

  गोलहघाट हत्याकांड का आज पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बैकुंठपुर, 17 जनवरी।
कोरिया जिले के गोलहघाट क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मात्र 1500 रुपये के विवाद में साले की हत्या कर शव जलाकर दफनाया। इसके बाद पुलिस के डर से आरोपी ने शव को घर के पीछे स्थित खाई में फेंक दिया।  पुलिस ने जबड़ा सहित शव के 13 टुकड़ों में हड्डियां बरामद कीं।

यह घटना 4 जनवरी  की शाम करीब 7 बजे की है, जब 1500 रुपये के मामूली विवाद में जीजा खेलसाय गोंड (37 वर्ष) ने अपने साले टेकराम राम गोंड (25 वर्ष) की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी।

एसडीओपी राजेश साहू के अनुसार हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के इरादे से मृतक के शव को अपने बाड़ी के पीछे ले जाकर जलाया। इसके बाद मृतक के कपड़े भी जला दिए गए और शव को वहीं गाड़ दिया गया। जब पुलिस की गतिविधियां बढ़ीं तो आरोपी ने शव को घर के पीछे स्थित खाई में फेंक दिया।

यह गांव कोरिया और सूरजपुर जिले की सीमा पर स्थित है, जबकि घटनास्थल सूरजपुर जिले के चोरकी पानी क्षेत्र का बताया जा रहा है। जांच के दौरान घटनास्थल पर मिली एक चप्पल ने पूरे मामले की कड़ी खोल दी। मृतक के छोटे भांजे ने चप्पल को अपने मामा की बताते हुए पहचान की, जबकि मृतक की बहन शुरू में सच्चाई बताने से बचती रही।

पुलिस की सख्त पूछताछ के दौरान मृतक की बहन टूट गई और उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जबड़ा सहित शव के 13 टुकड़ों में हड्डियां बरामद कीं। पुलिस ने बताया कि आरोपी खेलसाय गोंड पूर्व में भी जेल जा चुका है।
मामले के खुलासे में फोरेंसिक एक्सपर्ट, एसडीपीओ, टीआई सहित पुलिस टीम की कड़ी मेहनत रही, जिसके चलते इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश हो सका। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 


अन्य पोस्ट