ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 8 मार्च। जिले के एक पुलिस अधिकारी वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना पॉजिटिव मिले। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन की पहले डोज के बाद ऐसा संभव है और देश भर में ऐसे कई केस सामने आए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी की शुक्रवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उक्त अधिकारी को 11 फ रवरी को वैक्सीन का पहला डोज लगा था। पांच दिन पहले ही उनकी तबीयत खराब हुई। वहीं दो दिन पहले गंध चली गई तो उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर रैपिड एंटीजन किट से अपना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इस संबंध में डॉ. छत्रपाल चंद्राकर ने बताया कि पहले डोज के वैक्सीन के बाद ऐसा संभव है। छत्तीसगढ़ में भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिले में रविवार को कोरोना के 6 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें से 2 महासमुन्द ब्लॉक से और 4 बसना ब्लॉक से हंै।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक कोरोना के 9515 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 9330 ठीक हो चुके हैं। जिले में 149 की मौत हो चुकी है और वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 28 है।


