ताजा खबर

दस लाख का नोट: आर्थिक संकट और महंगाई के बीच वेनेज़ुएला सरकार का नया क़दम
06-Mar-2021 4:31 PM
दस लाख का नोट: आर्थिक संकट और महंगाई के बीच वेनेज़ुएला सरकार का नया क़दम

bcv.org


वेनेज़ुएला की केंद्रीय बैंक ने देश में भयंकर मुद्रास्फीति के बीच दस लाख बोलिवार का नया करेंसी नोट जारी किया है.

मौजूदा विनियम दर पर दस लाख बोलिवार का यह करेंसी नोट आधा अमेरिकी डॉलर के बराबर होगा.

केंद्रीय बैंक के मुताबिक़, देश की अर्थव्यवस्था की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि ‘अगले सप्ताह में दो लाख और पाँच लाख बोलिवार के करेंसी नोट भी जारी किये जायेंगे.’ फ़िलहाल, वेनेज़ुएला में दस हज़ार, बीस हज़ार और पचास हज़ार बोलिवार के करेंसी नोट चलन में हैं.

तेल की क़ीमतों में आई गिरावट के कारण वेनेज़ुएला पिछले क़रीब सात वर्षों से आर्थिक संकट की चपेट में है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, वेनेज़ुएला में मुद्रास्फीति 2,600 प्रतिशत से अधिक चल रही है.

वेनेज़ुएला में बीते कुछ समय से बहुत से लोग स्थानीय मुद्रा की जगह अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल करते रहे हैं. इसी वजह से वेनेज़ुएला की सरकार अपनी अर्थव्यवस्था को पूरी तरह डिजिटल बनाना चाहती है, क्योंकि स्थानीय करेंसी नोट बहुत जल्दी अपना मूल्य खो देते हैं.

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अपनी अर्थव्यवस्था पर संकट के लिए अमेरिका के लगाये गये प्रतिबंधों को दोषी ठहराते रहे हैं.

जबकि आलोचकों का कहना है कि वेनेज़ुएला की आर्थिक मुश्किलों की जड़ें मादुरो और उनके गुरु रहे ह्यूगो शावेज़ की हस्तक्षेपवादी नीतियों के कारण है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट