ताजा खबर
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहॉनम गीब्रिएसुस ने सभी देशों से अपील की है कि ‘वो कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ अपने प्रयासों में कमी ना होने दें.’ यह अपील उन्होंने इस चेतावनी के साथ की है कि ‘कोरोना महामारी की तीसरी या चौथी वेव भी आ सकती है.’
उन्होंने माना कि लोग कोविड से जुड़े प्रतिबंधों का पालन करते-करते ऊब चुके हैं. पर उन्होंने कोविड की गिरती मृत्यु दर का हवाला देते हुए कहा कि ‘यह समझना एक भूल होगी कि महामारी ख़त्म हो गई है.’
उन्होंने ब्राज़ील की स्थिति पर विशेष रूप से चिंता ज़ाहिर की, जहाँ राष्ट्रपति ज़ाएर बोलसोनारो ने कोविड से जुड़े प्रतिबंधों को ग़ैर-ज़रूरी करार दिया है.
उन्होंने कहा, “स्थिति वाक़ई गंभीर है और हम इसे लेकर चिंतित हैं. ब्राज़ील सरकार को जन-स्वास्थ्य के क्षेत्र में थोड़ी आक्रामक कोशिशें करने की ज़रूरत है. एक ओर जहाँ दुनिया के अधिकांश देशों में संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं, वहीं ब्राज़ील की स्थिति में कोई ख़ास सुधार देखने को नहीं मिला है. हमें लगता है कि ब्राज़ील की सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि ब्राज़ील को कुछ कड़े क़दम उठाने होंगे, ताकि कोरोना संक्रमण उसकी सीमाओं से बाहर ना जाने लगे.
वे बोले, “हमारी चिंता सिर्फ़ ब्राज़ील तक सीमित नहीं है. हमें डर है कि कहीं ब्राज़ील के पड़ोसी देशों में भी यह स्थिति ना बन जाये. इस वक़्त यह पूरे लातिन अमेरिका के लिए एक ख़तरा है.” (bbc.com)


