ताजा खबर

हाईवा-बाइक टक्कर, दो मौतें
06-Mar-2021 1:16 PM
हाईवा-बाइक टक्कर, दो मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मार्च।
अंबागढ़ चौकी-मोहला मार्ग के पांगरी मोड़ में शनिवार को मोटर साइकिल में सवार दो लोगों की हाईवा से टकराने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुबह लगभग 11 बजे की है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने मोटर साइकिल में सवार होकर सीधे हाईवा के सामने जा घुसे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक मोटर साइकिल में सवार केशरीटोला के रहने वाले भूपत राय जुरेशिया 45 वर्ष और परमेश्वर मंडावी 36 वर्ष सुबह हाईवा से जा भिड़े। जिसके चलते उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अंबागढ़ चौकी शहर से सटे पांगरी मोड़ पर मृतक तेज रफ्तार से मोटर साइकिल चला रहे थे। इस दौरान उनकी नजर हाईवा पर नहीं पड़ी और सीधे दोनों मोटर साइकिल समेत हाईवा की चपेट में आ गए।
 
घटना की पुष्टि करते अंबागढ़ चौकी पुलिस थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मृतक मोटर साइकिल में सवार थे और हाईवा के सामने भिडऩे से दोनों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक नशे की हालत में भी थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतक शराब के नशे में धुत होकर मोटर साइकिल चला रहे थे। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। 


अन्य पोस्ट