ताजा खबर

देखें VIDEO : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकराते ही लगी आग, 3 मौतें
06-Mar-2021 12:55 PM
देखें VIDEO : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकराते ही लगी आग, 3 मौतें

शादी से लौटते कोंडागांव के जैतपुरी के पास आज तडक़े हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,  6 मार्च।
आज तडक़े कोंडागांव अंतर्गत जैतपुरी-लंजोड़ा के बीच नेशनल हाईवे-30 पर एक बाइक सडक़ पर खराब होकर खड़ी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई है। इस घटना के तत्काल बाद बाइक में आग लग गई और मौके पर ही बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई है। 

सिटी कोतवाली कोंडागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर शनिवार तडक़े 4.30 बजे कोंडागांव की ओर से रायपुर की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल सडक़ पर खराब होकर खड़ी ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गई है। इस टक्कर में बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। टक्कर के तुरंत बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई, जिसके चलते मोटरसाइकिल सवार दो मृतक आग में बुरी तरह से झुलस गए।


 

मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली कोंडागांव पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, मृतक विकासखंड फरसगांव अंतर्गत आलोर गांव के रहने वाले थे और शामपुर के एक शादी समारोह से अपने घर आलोर लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में जंगल के पास सडक़ पर खड़ी ट्रैक्टर की ट्रॉली दिखाई नहीं देने के कारण बाइक पूरी स्पीड से ट्रॉली से टकरा गई, जिस कारण मौके पर ही मनीष कोर्राम (26) पिता जगनाथ निवासी आलोर, डीएवी स्कूल देवखरगांव में चपरासी, श्रवण मरकाम (18) पिता गंगाराम निवासी आलोर किसान, रोहित कोर्राम (22) पिता दुर्जन निवासी आलोर किसान की मौत हो गई है। 

 


अन्य पोस्ट