ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 6 मार्च। राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में आज सुबह मां और बहू की फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई। जमीन विवाद के चलते एक युवक ने अपनी मां और छोटे भाई की पत्नी पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। उरला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक उरला निवासी उत्तम टंडन के छोटे भाई की पत्नी आज सुबह बाथरूम निर्माण के लिए गड्ढा खोंद कर रही थी। इस दौरान उत्तम का उसके साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि उत्तम ने पास रखे फावड़े से अपने छोटे भाई की पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।
इस दौरान आरोपी युवक ने बीच-बचाव करने आई अपनी मां पर भी फावड़े से हमला कर दिया। हमले में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद उरला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, तभी आरोपी युवक ने पुलिस के सामने अपने को सरेंडर कर दिया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर घटना की जांच में लगी है।


