ताजा खबर

युद्धविराम का स्वागत है अब आगे की ज़िम्मेदारी भारत पर: इमरान ख़ान
27-Feb-2021 4:10 PM
युद्धविराम का स्वागत है अब आगे की ज़िम्मेदारी भारत पर: इमरान ख़ान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने शनिवार को एक साथ कई ट्वीट करते हुए बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर पाकिस्तान की जनता और सशस्त्र बलों को बधाई दी.

इमरान ख़ान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है, “मैं पूरे देश को बधाई देता हूं और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की ओर से की गई अवैध, दुस्साहसी सैन्य रोमांच से भरे हवाई हमले पर जवाबी कार्रवाई दिए जाने की दूसरी वर्षगांठ पर पाकिस्तान के सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं. एक गर्व और आत्मविश्वास से भरे राष्ट्र के रूप में अपने द्वारा चुने समय और स्थान पर दृढ़ संकल्प के साथ जवाब दिया."

इसके साथ ही इमरान ख़ान ने एक बार फिर कहा कि उनकी सरकार संवाद में यक़ीन रखती है और शांति चाहती हैं.

उन्होंने कहा, "हमने दुनिया को ये भी दिखाया कि कि हमने भारत के ग़ैर-ज़िम्मेदाराना सैन्य रुख़ की प्रतिक्रिया में पकड़े गए भारतीय पायलट को लौटा कर किस तरह ज़िम्मेदारी भरा व्यवहार किया. हम हमेशा शांति के लिए खड़े हुए हैं और आगे भी बातचीत के माध्यम से सभी बकाया मुद्दों को हल करने के लिए तैयार हैं."

इमरान ख़ान ने अपने तीसरे ट्वीट में कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का मुद्दा फिर छेड़ दिया है.

उन्होंने लिखा है, "मैं एलओसी पर युद्ध विराम की बहाली का स्वागत करता हूं. अब आगे की प्रगति के लिए एक सहज वातावरण बनाने की ज़िम्मेदारी भारत पर है. भारत को आवश्यक क़दम उठाने चाहिए ताकि, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के मुताबिक़, कश्मीरियों की लंबे समय से चली आ रही माँग और अपने भविष्य का फ़ैसला करने का अधिकार उन्हें मिल सके.” (bbc.com)


अन्य पोस्ट