ताजा खबर

भिलाई के संजय शर्मा नौसेना रीयर एडमिरल
27-Feb-2021 1:28 PM
भिलाई के संजय शर्मा नौसेना रीयर एडमिरल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 फरवरी।
भिलाई में पढ़े हुए संजय शर्मा को भारतीय नौसेना में पदोन्नति के बाद कल रीयर एडमिरल बनाया गया है। 

भारत सरकार की सूचना के अनुसार संजय शर्मा 1986 से भारतीय नौसेना में है, और इस पदोन्नति के पहले वे बहुत सी महत्वपूर्ण शाखाओं में काम कर चुके हैं। 


अन्य पोस्ट