ताजा खबर

नाइजीरिया: स्कूल पर बंदूकधारियों का हमला, 300 से अधिक छात्राओं के अपहरण की आशंका
26-Feb-2021 5:32 PM
नाइजीरिया: स्कूल पर बंदूकधारियों का हमला, 300 से अधिक छात्राओं के अपहरण की आशंका

नाइजीरिया के ज़ाम्फ्रा में सैकड़ों स्कूली छात्राओं के अपहरण की आशंका जताई जा रही है.

एक शिक्षक ने बीबीसी को बताया कि शुक्रवार की सुबह बंदूकधारियों के हमले के बाद से क़रीब 300 छात्राओं के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

सरकार के एक प्रवक्ता ने हमले की पुष्टि की है लेकिन इसके बारे में ज़्यादा जानकरी नहीं दी. पिछले कुछ हफ़्तों में हुए अपहरण घटनाओं में ये सबसे बड़ी घटना है. नाइजीरिया में हथियारबंद गुट अक्सर फिरौती के लिए लोगों का अपहरण करते हैं.

पड़ोसी देश नीजेर में पिछले हफ़्ते 27 छात्रों समेत कम से कम 42 लोगों को अगवा किया गया था. उनके बारे में भी अभी ज़्यादा जानकारी मौजूद नहीं है.

बीते साल दिसंबर में 300 से अधिक छात्रों को अगवा कर लिया गया था, हालांकि बातचीत के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.

शुक्रवार का हमला स्थानीय समय के मुताबिक़ रात के क़रीब एक बजे हुआ. एक शिक्षक ने पंच नाम की एक न्यूज़ वेबसाइट को बताया कि जंगेबे इलाक़े के एक स्कूल पर मोटर साइकिल और गाड़ियों पर सवार बंदूकधारियों के एक समूह ने हमला किया.

रिपोर्ट के मुताबिक़ हमलावरों ने सरकारी सुरक्षा अधिकारियों जैसे कपड़े पहने थे और उन्होंने ज़बरदस्ती छात्राओं को अपनी गाड़ियों में बैठाया.

राजधानी अबुजा में मौजूद बीबीसी के ईशाद खालिद ने बताया कि बच्चों के माता-पिता परेशान हैं, कई लोग स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए और कुछ जंगल में अपने बच्चों को खोज रहे हैं.

एक शिक्षक ने बीबीसी बताया कि स्कूल में कुल 421 छात्र हैं, जिनमें से 55 सुरक्षित हैं, और आशंका है कि 300 छात्राओं का अपहरण कर लिया गया है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट