ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 फरवरी। सरगुजा जिला के बतौली थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक और नाबालिग युवती का शव शुक्रवार की सुबह खेत के पैरावट में ढका हुआ निर्वस्त्र अवस्था में मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक विशेषज्ञ के साथ पहुंचकर घटना की तफ्तीश में लगी हुई है। दोनों के शरीर में गंभीर चोटें हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है।
दोहरे हत्याकांड को लेकर एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, मामला प्रथम दृष्टया हत्या का लग रहा है। मृतक और मृतका के गुमशुदगी की पुलिस के पास कोई सूचना नहीं है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक दिलीप पैकरा (21 वर्ष) जो कि मूलत: मैनपाट का रहने वाला है, वह बतौली के सुवारपारा में रहता था। युवक के साथ जिस 17 वर्षीय किशोरी का शव मिला है वह भी सुवारपारा की ही रहने वाली है। जहां पर दोनों का शव मिला है वहां से किशोरी का घर कुछ ही दूरी पर है।
बताया जा रहा है कि उक्त दोनों को सुवारपारा में मंगलवार को देखा गया था उसके बाद से दोनों लापता थे। शुक्रवार की सुबह किशोरी के घर से कुछ दूर खेत में रखे पैरा के पास वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को बदबू आने पर शंका हुई और पैरा को हटाकर देखें तो दोनों की निर्वस्त्र अवस्था में लाश मिली।
युवक एवं किशोरी के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें दिखाई दी, जिसके कारण आशंका जताई जा रही है कि किसी ने दोनों की हत्या करने के बाद शव को वहां छुपाया था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम इस हत्या से पर्दा उठाने की कोशिश में एफएसएल टीम और पुलिस डॉग के साथ लगी हुई है।



