ताजा खबर
आईजी डांगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 फरवरी। बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर भोजपुरी टोल नाके में फिर गुंडागर्दी की शिकायत आई है। फास्टैग बैलेंस खत्म होने पर टोल नाका पर बैठे कर्मचारी ने चालक के सामने लाठी लहराई और गाली गलौच की। आईजी ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ट्विटर पर सुखदेव सिद्धू हैंडल से कल रात 11.25 बजे एक वीडियो बिलासपुर के पुलिस अधिकारियों को ट्वीट किया गया है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक वाहन चालक को टोल नाके का कर्मचारी गालियां दे रहा है और लाठी लहराकर गाड़ी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। वह गाड़ी की बोनट को भी पीट रहा है।
ट्वीट में बताया गया है कि वाहन चालक को बताया गया कि उसका फास्टैग बैलेंस खत्म हो गया है। तब चालक ने टोल प्लाजा के कर्मचारी से कहा कि वह पीछे आने वाली कार को रोक दे ताकि वह अपनी गाड़ी पीछे कर सके। टोल नाके का कर्मचारी इससे नाराज होकर लाठी लेकर बाहर निकल आया और कहा तुम खुद गाड़ी से उतरो और हटाओ। वह लाठियां लहराते और वाहन चालक को धमकाते दिखाई दे रहा है।
इस वीडियो को बिलासपुर के आई जी रतनलाल डांगी को भी टैग किया गया है। डांगी ने इस मामले को दिखवाने की बात आज सुबह कही है।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी टोल प्लाजा से लगातार गुजरने वाले वाहन चालकों से दुर्व्यवहार तथा अवैध वसूली की शिकायत आ रही है। आये दिन ये फास्टैग की रीडिंग खराब कर देते हैं और मैनुअल दुगना चार्ज करते हैं। फास्टैग के लिये सिर्फ दो ही लाइनें दी गई हैं। यदि कोई फास्टैग धारक कैश वाली लाइन में घुस जाता है तो उससे कैश ही वसूल की जाती है फास्टैग लेने से मना कर दिया जाता है। कैश से टोल टैक्स देने वालों को भी दोनों तरफ की आने-जाने की रसीद एक साथ कटवाने की पात्रता है पर वे केवल एक तरफ की ही रसीद काटते हैं जबकि हजारों यात्री प्रतिदिन रायपुर या आसपास जाते हैं जो निर्धारित 12 घंटे के भीतर लौट जाते हैं। इनसे भी दो गुना टैक्स लिया जाता है। हर दिन हजारों गाड़ियों के गुजरने के बाद भी यहां पुलिस तैनात नहीं रहती, जिससे टोल नाका के कर्मचारियों का हौसला बढ़ा हुआ है।


