ताजा खबर
नवरीत सिंह की मौत पर हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट
12-Feb-2021 10:25 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक 26 जनवरी को दिल्ली में किसान परेड के दौरान हुई हिंसा में प्रदर्शनकारी नवरीत सिंह की मौत के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.
दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर नवरीत की मौत की जांच अदालत की निगरानी में कराए जाने की मांग की गई है.
25 वर्षीय नवरीत का ट्रैक्टर संदिग्ध परिस्थिति में पलट गया था. उनके परिवार ने पुलिस की गोली से उनकी मौत होने के आरोप लगाए थे जबिक पुलिस का कहना है कि उनकी मौत ट्रैक्टर पलटने के कारण हुई थी.
अदालत ने दिल्ली सरकार, यूपी पुलिस और रामपुर के ज़िला अस्पताल के मेडिकल ऑफ़िसर को भी नोटिस जारी किया है. नवरीत का पोस्टमार्टम रामपुर के ज़िला अस्पताल में ही हुआ था.
अदालत ने अधिकारियों से इस मामले से जुड़े सभी सबूत और दस्तावेज़ सुरक्षित रखने के लिए कहा है. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


