ताजा खबर

मधुमक्खी पालन के लिए 25.60 करोड़ की 11 परियोजनाओं को मिली मंजूरी
12-Feb-2021 8:19 AM
मधुमक्खी पालन के लिए 25.60 करोड़ की 11 परियोजनाओं को मिली मंजूरी

नई दिल्ली, 12 फरवरी | राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन (एनबीएचएम) के तहत 25.60 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। यह जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को दी। देश में एकीकृत कृषि प्रणाली के तहत मधुमक्खी पालन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने तीन साल (2020-21 से 2022-23) के लिए राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन (एनबीएचएम) को 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

इस मिशन की घोषणा पिछले साल आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत की गई थी। एनबीएचएम का उद्देश्य 'मीठी क्रांति' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए देश में वैज्ञानिक आधार पर मधुमक्खी पालन का व्यापक संवर्धन और विकास है, जिसे राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (एनबीबी) के माध्यम से लागू किया जा रहा है।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट