ताजा खबर

आईपीएस के 28 अफसर डीजी के लिए इम्पैनल, छत्तीसगढ़ के रवि सिन्हा भी
11-Feb-2021 6:51 PM
आईपीएस के 28 अफसर डीजी के लिए इम्पैनल, छत्तीसगढ़ के रवि सिन्हा भी

रायपुर, 11 फरवरी। भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1985 से 88 बैच के 28 अफसर महानिदेशक और समकक्ष पद के लिए सूचीबद्ध हुए हैं। इनमें छत्तीसगढ़ कैडर के 88 बैच के अफसर रवि सिन्हा भी शामिल हैं।

रवि सिन्हा भारत सरकार की खुफिया एजेंसी रॉ में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। रवि सिन्हा रायपुर में एडिशनल एसपी रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद कुछ समय पीएचक्यू में पदस्थ रहे। बाद में वे प्रतिनियुक्ति पर आईबी में चले गए थे। बाद में वे रा मेंं आ गए।


अन्य पोस्ट