ताजा खबर
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा और तोड़-फोड़ की अलग-अलग घटनाओं में 45 बसों को नुक़सान पहुंचा था.
26 जनवरी को हुई घटना में डीटीसी की 40 बसों और क्लस्टर स्कीम के तहत चलायी जाने वाली पांच बसों को नुकसान हुआ है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि इनमें से ज़्यादातर बसों को दिल्ली पुलिस ने अपने इस्तेमाल के लिए हायर किया था लेकिन इन बसों का इस्तेमाल बैरिकेड के तौर पर भी किया. जिसका परिणाम ये हुआ कि बसों को भारी नुकसान हुआ है और उन्हें रिपेयर कराने की ज़रूरत है.
दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत जो कि डीटीसी बोर्ड के चेयरमैन भी हैं, उन्होंने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि डीटीसी बसों को अब दिल्ली सरकार की अनुमति के बाद ही और ख़ास परिस्थितियों में ही किराये पर लिया जा सकेगा.
अख़बार की ख़बर के मुताबिक़, दिल्ली सरकार ने बसों को हुए नुकसान को देखते हुए दिल्ली पुलिस से कहा है कि उन्हें अपने लिए कोई दूसरा इंतज़ाम तलाश लेना चाहिए. (bbc.com)


