ताजा खबर

दिल्ली दंगे: हिंसा के कारण विधवा हुई औरतों ने की मदद की मांग
04-Feb-2021 12:58 PM
दिल्ली दंगे: हिंसा के कारण विधवा हुई औरतों ने की मदद की मांग

delhi riot victim family photo from social media


बीते साल क़रीब-क़रीब इसी दौरन उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे भड़के थे. इन दंगों के कारण विधवा हुई 15 औरतों ने बुधवार को करदमपुरी में जमा होकर अपने लिए मुआवज़े की मांग की.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, इन महिलाओं की शिकायत है कि उन्हें जो मुआवज़ा दिया गया है वो अपर्याप्त है. ख़ासतौर पर उन महिलाओं के लिए जो नौकरीपेशा नहीं हैं. इनमें से कई महिलाओं का कहना था कि दंगे में उनका घर पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है जिसे दोबारा से बनाने के लिए उन्हें मदद की ज़रूरत है.

रुख़साना बानो नाम की एक महिला ने बताया कि वो लोनी में रहती हैं और उनके छह बच्चे हैं. बीते साल 24 फरवरी को दंगे में उनके पति की मौत हो गई. रुख़साना का कहना है कि उनके पति फ़िरोज़ काम के सिलसिले में घर से बाहर गए थे तभी वो दंगाइयों की चपेट में आ गए. रुख़साना बताती हैं कि उन लोगों ने फ़िरोज़ को मारकर ऑटो में फेंक दिया था. रुख़साना को फ़िरोज़ का शव उनकी हत्या के 17 दिन बाद अस्पताल में मिला.

वो कहती हैं, "शुरू में फ़िरोज़ के माता-पिता सहयोग करते थे लेकिन अब सब कुछ ख़ुद ही करना होता है. दिल्ली सरकार की ओर से उन्हें दस लाख रुपये मिले थे लेकिन बच्चों की पढ़ाई और बाकी ख़र्च पूरे करना अब मुश्किल हो रहा है."

वो कहती हैं कि लॉकडाउन के कारण कहीं काम भी नहीं मिला, इसलिए परेशानी बढ़ गई है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट