ताजा खबर

गूगल लाया एक और खास फीचर, अब कुछ भी सर्च करने पर मिलेगी ज्यादा जानकारी, बदल गया तरीका
04-Feb-2021 12:37 PM
गूगल लाया एक और खास फीचर, अब कुछ भी सर्च करने पर मिलेगी ज्यादा जानकारी, बदल गया तरीका

नई दिल्ली: गूगल समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए फीचर लेकर आता रहता है. कंपनी इस बार गूगल सर्च में एक बेहतरीन फीचर लेकर आई है, जिसके जरिए अब आपको सर्च रिजल्ट में दिखने वाली वेबसाइट के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी. अब जब आप कोई भी वेबसाइट ओपन करेंगे तो उससे पहले ही आपको उसको बारे में जानकारी मिल जाएगी. बता दें सर्च रिजल्ट के दायीं ओर आपको एक मेन्यू आईकन दिखाई देगा, जहां पर लिंक ओपन करने से पहले ही आपको वेबसाइट के बारे में डिटेल जानकारी मिल जाएगी.

आपको बता दें एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने इस फीचर के बारे में जानकारी दी है. फिलहाल अभी इस फीचर को और बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है, जिससे यूजर्स की दोबारा सर्च करने की जरूरत न पड़े और एक ही बार में सारी जानकारी मिल जाए.

बचेगा यूजर का समय
नए फीचर का मकसद यूजर्स का समय बचाना है क्योंकि अब उन्हें लिंक खोलने से पहले ज्यादा जानकारी मिलेगी और उनको कोई भी जानकारी के लिए ज्यादा ढूढ़ना नहीं पड़ेगा.

अमेरिका में रोलआउट हुआ फीचर
बता दें इस फीचर को अभी अमेरिका में रोलआउट किया गया है. इंडिया के यूजर्स के लिए यह फीचर अभी नहीं आया है, लेकिन जल्द ही आने की संभावना है. ये फीचर यूजर्स को एंड्रॉयड डिवाइस, डेस्कटॉप और मोबाइल वेब मिलेगा.

ये भी हुआ बदलाव
इसके अलावा कंपनी ने मोबाइल गूगल सर्च के नए अपडेट में सर्च को राउंडेड डिजाइन में दिखाया जाएगा. ये बदलाव राउंडेड आइकॉन और इमेज में ज्यादा विज़िबल होगा.
------


अन्य पोस्ट