ताजा खबर

पहाड़ी कोरवा नाबालिग की गैंगरेप से मौत, साक्ष्य छिपाने पिता व भतीजी की हत्या
04-Feb-2021 8:24 AM
पहाड़ी कोरवा नाबालिग की गैंगरेप से मौत, साक्ष्य छिपाने पिता व भतीजी की हत्या

6 आरोपी गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

कोरबा, 4 फरवरी। एक पहाड़ी कोरवा सहित उसकी नाबालिग पुत्री और 4 साल की पोती की लाश मिलने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है।  पुलिस के अनुसार आरोपियों ने नाबालिग के साथ  बलात्कार करने के लिए उसके पिता और मासूम भतीजी की हत्या कर दी । इसके बाद नाबालिग से गैंगरेप की घटना को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गए। भाजपा ने इस घटना को लेकर प्रदेश में आंदोलन कर विरोध जताने का फ़ैसला लिया है।

ज्ञात हो कि एक पहाड़ी कोरवा आदिवासी (निवासी बरपानी थाना लेमरू) द्वारा 2 फरवरी को उसके 55 वर्षीय पिता, 4 वर्षीय बेटी तथा 16 वर्षीय छोटी बहन के लापता होने की सूचना लेमरू थाना में दी गयी थी। इनके 29 जनवरी को सतरेंगा से ग्राम बरपानी आने के लिए निकलने के बाद 2 फरवरी तक घर नहीं पहुंचने की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। 

इसके बाद लेमरू पुलिस की एक टीम ने सतरेंगा जाकर संदेही संतराम मंझवार से पूछताछ की, चूंकि लापता हुए लोग संतराम के यहां काम करते थे और उसके साथ अंतिम बार देखे जाने की जानकारी भी पुलिस को मिली थी। 

संतराम से पूछताछ के आधार पर अब्दुल जब्बार, अनिल कुमार सारथी, उमाशंकर यादव, आनंद कुमार महंत, परदेशी राम महंत को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में संतराम ने कबूल किया कि 29 जनवरी को घर से जाते समय गढ़-उपरोड़ा के जंगल रास्ते में शराब पीकर पहाड़ी कोरवा एवं उसकी 4 वर्षीय नातिन को  पत्थर एवं लाठी- डंडा से मार कर हत्या कर दी । वही  नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी भी हत्या कर दी। 

लेमरू पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर घटनास्थल पर गढ़-उपरोड़ा के पहले लगभग 1 किमी रोड से नीचे चट्टान जंगल में मृतक 55 वर्षीय पिता एवं 4 वर्षीय बच्ची का खून से सना हुआ रक्तरंजित शव बरामद किया । पास में ही नाबालिग़ बेहोश और घायल अवस्था में मिली जिसे तत्काल पुलिस टीम द्वारा जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। उक्त प्रकरण में आरोपी संतराम मंझवार, अनिल कुमार सारथी, उमाशंकर यादव, आनंद राम पनिका, परदेशी राम पनिका, अब्दुल जब्बार उर्फ विक्की (सभी निवासी सतरेंगा) को हिरासत में लिया है।

भाजपा पूरे प्रदेश में करेगी आंदोलन

भारतीय जनता पार्टी के कोरबा जिलाध्यक्ष डा. राजीव सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि पहाड़ी कोरवा के एक परिवार के तीन सदस्यों की कोरबा के लेमरु क्षेत्र में बर्बरता से हत्या कर दी गयी। यह एक शर्मसार घटना है जिसकी भाजपा कोरबा जिला परिवार घोर निन्दा करता है । इस कांग्रेस के सत्ता/ सरकार में ऐसी कई घटनाएँ हो रही हैं। शासन आँख-कान बंद करके बैठी हुई है। दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दी जाए । इस निर्मम हत्या के मामले में भारतीय जनता पार्टी कोरबा ज़िले में ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में धरना एवं प्रदर्शन करेगी ।


अन्य पोस्ट