ताजा खबर
सभी निचली अदालतों में नियमित कामकाज शुरू हुआ
03-Feb-2021 12:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 फरवरी। कोरोना लॉकडाउन के समय से निजी अदालतों में कामकाज को सीमित कर दिया गय था। आज से सभी अदालतों में प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू कर दी गई है।
हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी अदालतों को 3 फरवरी से खोला जा रहा है और नियमित रूप से इनमें सुनवाई होगी तथा नये केस फाइल किये जा सकेंगे।
ज्ञात हो कि कोरोना के कारण पिछले अप्रैल माह से हाईकोर्ट सहित निचली अदालतों का कामकाज बाधित रहा। गंभीर प्रकृति के मामलों को जिला एवं सत्र न्यायालय में सुने गये। कुछ सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भी होती रही। बाद में अधिकतम तीन न्यायालयों को रोटेशन के आधार पर खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी। अब आज से सभी अदालतों में नियमित रूप से कामकाज शुरू कर दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


