ताजा खबर

दुर्ग नागपुर नेशनल हाईवे रोड पर बाइक कार के मध्य हुई दुर्घटना में 3 युवकों की घटनास्थल पर मौत, एक घायल
31-Jan-2021 9:28 PM
दुर्ग नागपुर नेशनल हाईवे रोड पर बाइक कार के मध्य हुई दुर्घटना में 3 युवकों की घटनास्थल पर मौत, एक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 31 जनवरी।
दुर्ग नागपुर नेशनल हाईवे रोड पर खारून ग्रीन कुम्हारी के पास  आज शाम 4.30 बजे के करीब रायपुर से भिलाई आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने जा रहे बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। इसके बाद साइड में खड़ी ट्रक में जा घुसी इस घटना में 3 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक घायल युवक को कुम्हारी पुलिस के द्वारा भिलाई 3 स्थित सनशाइन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

थाना प्रभारी कुम्हारी आशीष यादव ने बताया कि बाइक क्रमांक सीजी  07 एपी  0264 का चालक सिराजुद्दीन 38 वर्ष निवासी  लुचकी रायपुर से दुर्ग आ रहा था। इसी दौरान खारून ग्रीन कुम्हारी के पास का कार क्रमांक सीजी 04 एफ आई 2221 के चालक ने तेज गति से चलाते हुए सामने चल रही बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में जा घुसा। 

इस दुर्घटना में बाइक सवार सिराजुद्दीन तथा कार में सवार तीन युवकों में शेख जहीरूद्दीन 26 वर्ष बैजनाथ पारा रायपुर एवं रहीम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि घायल युवक शेख फरीद उम्र 34 वर्ष निवासी पुराना बैजनाथ पारा रायपुर को गंभीर अवस्था में सनशाइन अस्पताल भिलाई 3 में कुम्हारी पुलिस के द्वारा इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कुमारी पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


अन्य पोस्ट