ताजा खबर
(Photo: IANS)
श्रीनगर, 31 जनवरी | जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले से प्रतिबंधित आतंकी संगठन एलईएम/जैश के साथ जुड़े दो नए भर्ती आतंकवादियों और चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इन सबके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए।
लश्कर-ए-मुस्तफा (अभिभावक संगठन जेईएम) द्वारा अनंतनाग/बिजबीरा कस्बों में हुए आतंकवादी हमले के बारे में एक टिप-ऑफ पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3फफ के साथ कई स्थानों पर विशेष चेकिंग पॉइंट स्थापित किए और तेज चेकिंग की। इस बीच एक प्वाइंट पर दो लोगों के साथ एक वाहन को रोक लिया गया।
पुलिस ने कहा, हालांकि, उन्होंने रोकने का संकेत दिए जाने के बाद मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन अलर्ट संयुक्त बलों ने बाद में उन्हें पकड़ा।
गिरफ्तार की पहचान इमरान अहमद हाजम और इरफान अहमद अहंगर के रूप में हुई। दोनों हाल ही में आतंकवादी रैंकों में शामिल हो गए हैं।
पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि वे हाल ही में एलईएम संगठन में शामिल हुए हैं और उन्होंने खुलासा किया कि हाल ही में लेम को यह आभास देने के लिए मंगाई गई थी कि कश्मीर में आतंकवाद स्वदेशी है और पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित नहीं है।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश के चार आतंकी सहयोगियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।
इनकी पहचान बिलाल अहमद कुमार, तौफीक अहमद लावे, मुजामिल अहमद वानी और आदिल अहमद राथर के रूप में हुई है। (आईएएनएस)


