ताजा खबर

किसान आंदोलन : दिल्ली बॉर्डरों पर इंटरनेट सेवा रोकी गई, NH-24 व गाज़ीपुर बॉर्डर की दोनों सड़कें भी बंद
30-Jan-2021 4:13 PM
किसान आंदोलन : दिल्ली बॉर्डरों पर इंटरनेट सेवा रोकी गई, NH-24 व गाज़ीपुर बॉर्डर की दोनों सड़कें भी बंद

-मुकेश सिंह सेंग

नई दिल्ली: केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन एक बार फिर रफ्तार पकड़ते हुए दिखाई दे रहा है, जिसके गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए बवाल के बाद ठंडा पड़ने की आशंका जताई जा रही थी. किसान शनिवार को एक दिन का उपवास रखकर सद्भावना दिवस मना रहे हैं. किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर, दिल्ली बॉर्डरों पर इंटरनेट सेवाएं दो दिन के लिए रोक दी गई हैं. वहीं,राष्ट्रीय राजमार्ग-24 और गाज़ीपुर बॉर्डर आने जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया गया है.  

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिंघु, गाज़ीपुर और टिकरी बॉर्डर एवं उससे आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. यह बैन 29 जनवरी रात 11 बजे से 31 जनवरी रात 11 तक प्रभावी रहेगा. 

बता दें कि सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को खुद को स्थानीय लोग बताने वालों और आंदोलन पर बैठे प्रदर्शकारी किसानों के बीच झड़प हो गई थी. इसके बाद, किसी अनहोनी से बचने के लिए सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कल हुई झड़प में 44 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. सभी किसान नेता सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक व्रत रखकर सद्भावना दिवस मना रहे हैं.
------


अन्य पोस्ट