ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 28 जनवरी। आदिवासी विकासखंड मैनपुर के दूरस्थ वनांचल ग्राम पंचायत कुचेंगा के आश्रित ग्राम नगबेल, भाठापानी, कुचेंगा, मौहानाला, गाजीमुड़ा, भदरीपारा, भूतबेड़ा, मोंगराडीह के सैकड़ों आदिवासी किसान गुरूवार को सुबह 11 बजे मैनपुर शहीद वीर नारायण चौक में एकत्र हुए और पूजा-अर्चना कर मैनपुर से गरियाबंद तक लगभग 47 किमी पदयात्रा शुरु की। समाचार लिखे जाने तक दोपहर 2 बजे सैकड़ों आदिवासी एवं किसान अपने क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं को लेकर पदयात्रा करते हुए जिला मुख्यालय गरियाबंद के तरफ पैदल जा रहे हैं और गरियाबंद के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर को अपने समस्याओं से अवगत कराकर समस्या समाधान करने की मांग करेंगे।
पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व जनपद सदस्य सुकचंद ध्रुव ने बताया कि पटवारी हल्का नंबर 8 के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण कई किसान पंजीयन से वंचित हो गए हैं और समर्थन मूल्य पर मक्का नहीं बेच पा रहे हैं, जिससे क्षेत्र के किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार इस समस्या से स्थानीय अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही लापरवाह पटवारी के खिलाफ कार्रवाई किया गया, जिससे क्षेत्र के किसान परेशान हंै। किसानों के पंजीयन कराने की मांग के साथ लापरवाही बरतने वाले पटवारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर यह पदयात्रा किया जा रहा है।
श्री ध्रुव ने आगे बताया कि ग्राम नगबेल, भाठापानी, गरीबा, भूतबेडा, कुचेंगा, गाजीमुड़ा, भदरीपारा में अबतक बिजली नहीं लगी है। बिजली, सडक़ की मांग, अधूरे स्कूल भवन को पूरा करने के साथ मूलभूत समस्याओं को लेकर यह पदयात्रा किया जा रहा है।
पदयात्रा के दौरान नारेबाजी
मैनपुर से गरियाबंद तक क्षेत्र के सैकड़ों आदिवासी ग्रामीण किसानों ने पदयात्रा शुरु की है और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से मैनपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व जनपद सदस्य सुकचंद ध्रुव, जोहन लाल, बिसाहू राम, नोहर सिंह, मानसिंह, गिरधारी, बुध्दूराम, समूलाल, सुकचंद मरकाम, दसरथ, जानकी बाई, पदमा बाई, नरसिह, हीरालाल, धनसिंह, उदेसिंह, फगनू नेताम, सुकडू राम, सुरेन्द्र सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरूष इस पदयात्रा में शामिल रहे।


