ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 25 जनवरी। यहां से 15 किमी दूर नेशनल हाईवे पर बसे गांव नैमेड़ में गोपनीय सैनिक की हत्या कर दी गई। बताया गया है कि दो नकाबपोश युवक आए थे और हत्या कर बाइक भी ले गए। मृतक समलूर दंतेवाड़ा का निवासी था।
सूत्रों के मुताबिक तुलसीराम ठाकुर(30)जिला मुख्यालय में पुलिस विभाग में गैस शाखा में तैनात था। उसकी पत्नी विमला डीआरजी में पदस्थ हंै और तुलसीराम पुलिस विभाग में ही गैस सिलेण्डर शाखा में काम करता था। बताया गया है कि तुलसीराम नैमेड़ अक्सर अपनी पहचान वाली एक महिला के पास जाया करता था। रविवार को भी वह नैमेड़ क्रिकेट मैच देखने गया और फि र रात करीब नौ बजे उस महिला के घर गया। वहां उसने कपड़़े उतारे और फिर शौच के लिए चला गया। फिर वह नहीं लौटा। इसी बीच दो नकाबपोश युवक उसके घर आए और वाहन की चाबी मांगी। समझा जाता हे कि ये ही वे नकाबपोश युवक हैं, जिन्होंने तुलसी की हत्या की।


