ताजा खबर
जयपुर, 25 जनवरी | भ्रष्टाचार के आरोपी आयकर अधिकारी विजय कुमार मंगला को राजस्थान की राजधानी के आरयूएचएस अस्पताल के कोविड वार्ड में सोमवार को मृत पाया गया। 45 वर्षीय अधिकारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज वार्ड की छठी मंजिल में खुद को बेडशीट से लटका लिया। अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने अधिकारी को लटके हुए देखा और प्रताप नगर पुलिस थाने को इस बारे में सूचना दी।
चार साल पहले झालावाड़ में मंगला को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। इसी मामले में 22 जनवरी को अदालत की सुनवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था।
हालांकि, जेल जाने से पहले उन्हें कोरोना परीक्षण के लिए आरयूएचएस अस्पताल लाया गया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
मंगला को अस्पताल की 6 वीं मंजिल पर कैदियों के लिए बने वार्ड में रखा गया था। बताया जा रहा है कि वह इस वार्ड में वो अकेले थे। तड़के 4 बजे तक, सुरक्षा गार्ड ने राउंड लेते समय विजय कुमार को अपने बिस्तर पर देखा। इसके तुरंत बाद, जब वह उसी वार्ड में गश्त के लिए आया, तो उसने अधिकारी को लटका हुआ पाया।
एसडीएम और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मंगला के परिवार वालों को सूचित किया गया और उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
मंगला का परिवार पिछले 5-6 सालों से कोटा में श्रीनाथपुरम इलाके में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट में रह रहा है। 22 साल का बेटा मेडिकल की तैयारी कर रहा है, जबकि 17 साल का बेटा स्कूल में है।
कोटा में विजय कुमार मंगला के पड़ोसी उनके निधन की खबर सुनकर दंग रह गए, और कहा कि वह 5-6 दिन पहले अपनी पत्नी के साथ एक पुराने मामले के सिलसिले में जयपुर गए थे।
--आईएएनएस


