ताजा खबर

चेम्बर चुनाव, एकता पैनल से महामंत्री के लिए राजेश, कोषाध्यक्ष निकेश प्रत्याशी
23-Jan-2021 8:37 PM
चेम्बर चुनाव, एकता पैनल से महामंत्री के लिए राजेश, कोषाध्यक्ष निकेश प्रत्याशी

रायपुर, 23 जनवरी। चेम्बर चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। इस कड़ी में एकता पैनल ने राजेश वासवानी को महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए निकेश बरड़िया को प्रत्याशी घोषित किया है।

बताया गया कि जय व्यापारी पैनल से महामंत्री पद के अजय भसीन और कोषाध्यक्ष पद के लिए उत्तम गोलछा को प्रत्याशी बनाया गया है।


अन्य पोस्ट