ताजा खबर

अवैध संबंध, पत्नी-बेटी की चाकू मार हत्या, आरोपी बंदी
23-Jan-2021 2:05 PM
अवैध संबंध, पत्नी-बेटी की  चाकू मार हत्या, आरोपी बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 23 जनवरी।
तेलीबांधा क्षेत्र के जोरा गांव में बीती रात एक मजदूर युवक ने धारदार चाकू से गला रेतकर अपनी पत्नी और सालभर की पुत्री की हत्या कर दी। पत्नी का शव गांव के मैदान में लहूलुहान पड़ा रहा। बच्ची का शव रेलवे टै्रक पर कटा हुआ मिला। कारण-महिला का किसी से अवैध संबंध बताया जा रहा है। पुलिस, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर घटना की जांच में लगी है। 
पुलिस के मुताबिक जोरा गांव के मजदूर युवक विक्की यादव उर्फ सुखराम (21)का अपनी पत्नी रोमा यादव (19) के साथ पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। युवक, अवैध संबंध को लेकर अपनी पत्नी को बार-बार समझाईश देता रहा, लेकिन वह उसकी बात समझने तैयार नहीं हुई और अपनी सालभर की बच्ची माहिरा को लेकर अपने मायके पाटन चली गई। वह, वहां करीब चार महीने रहीं। 
बताया गया कि बीती शाम युवक ने अपनी पत्नी को फोन कर वापस जोरा बुलाया। महिला, जब अपनी बच्ची के साथ गांव के मैदान पर पहुंची तो युवक ने उसके साथ फिर से विवाद शुरू कर दिया। दोनों में यह विवाद बढ़ता चला गया और युवक ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के गले पर चाकू से हमला कर दिया। अपनी बच्ची को भी मारकर उसे पास के रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। 
तेलीबांधा पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर घटना की जांच में लगी है। पुलिस का कहना है कि महिला और बच्ची का शव आज सुबह बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूछताछ में महिला का किसी से अवैध संबंध को लेकर पति से विवाद बताया जा रहा है। बाकी जानकारी पीएम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी। 
 


अन्य पोस्ट